डी के बूरा ने बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी का कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:56 IST2021-10-11T19:56:16+5:302021-10-11T19:56:16+5:30

DK Bura takes over as IG of Jammu Frontier of BSF | डी के बूरा ने बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी का कार्यभार संभाला

डी के बूरा ने बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी का कार्यभार संभाला

जम्मू, 11 अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी डी के बूरा ने सोमवार को बल के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) का कार्यभार संभाल लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

बल के प्रवक्ता एवं डीआईजी एस पी एस संधू ने कहा कि डी के बूरा, एन एस जामवाल की जगह लेंगे जिन्हें बीएसएफ पश्चिमी कमान, चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी को पश्चिमी और पूर्वी कमान क्षेत्र में काम करने का व्यापक अनुभव है और यहां कार्यभार संभालने से पहले वह पूर्वी कमान में बीएसएफ के आईजी के पद पर तैनात थे।

उन्होंने कहा कि बूरा ने प्रतिष्ठित एसपीजी में भी काम किया है जो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की देखभाल करता है। 35 वर्षों की सेवा में, बूरा को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक आदि से सम्मानित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DK Bura takes over as IG of Jammu Frontier of BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे