इस दीवाली बनें स्मार्ट बायर्स और करें स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग, इन 5 चीजों पर मिलेगें शानदार ऑफर्स

By मेघना वर्मा | Updated: October 24, 2018 11:09 IST2018-10-24T11:09:24+5:302018-10-24T11:09:24+5:30

दीवाली के दिन बहुत से लोग घर के सामान भी खरीदते हैं। जैसे मिक्सर ग्राइंडर, वॉटर प्योरिफायर्स, इंडक्शन आदि जैसी चीजें आप दीवाली के समय खरीद सकती हैं।

Diwali 2018:Online Diwali shopping tips to become a smart buyer this season | इस दीवाली बनें स्मार्ट बायर्स और करें स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग, इन 5 चीजों पर मिलेगें शानदार ऑफर्स

इस दीवाली बनें स्मार्ट बायर्स और करें स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग, इन 5 चीजों पर मिलेगें शानदार ऑफर्स

फेस्टिवल का असली मजा दोस्तों और परिवार वालों के साथ ही आता है। इस सभी फेस्टिवल में सबसे ज्यादा जिस त्योहार की धूम होती है वो है दीवाली। इस साल 7 अक्टूबर को पड़ने वाली इस दीवाली में भी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मानते दिखाई देंगे। दीवली पर जश्न के साथ एक और चीज होती है वो है शॉपिंग। वहीं आज के समय में लोग बाजार ना जाकर ऑनलाइन शॉपिंग करना ही प्रिफर करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो कि किन चीजों की शॉपिंग ऑनलाइन करें जो आपके पैसे भी बचाएं। 

इस दीवाली भी लोग मिठाईयों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती के अलावा बहुत तरह की शॉपिंग करेंगे। कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदेगा तो कोई घर के लिए अप्लाइंसेस, कोई कपड़े खरीदेगा तो कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दीवाली धमाका के चलते भतेरे ऑफर्स दिए जाएंगे। आप चाहें तो इनकी खरीददारी ऑनलाइन कर सकते हैं। 

इन चीजों पर मिलेंगे बम्पर ऑफर

1. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

आम दिनों में या आम बाजारों से अगर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम के खरीदने जाएंगे तो आपको ये एमआरपी के दामों पर ही मिलेंगे। मगर इस दीवाली आप इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स की खरीददारी ऑन लाइन कर सकते हैं। मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट्स के साथ हेडफोन, स्पीकर्स और प्रिंटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भारी छूट दी जाएगी जिसे आप ऑन लाइन खरीद सकते हैं। 

2. होम अप्लाइंस

दीवाली के दिन बहुत से लोग घर के सामान भी खरीदते हैं। जैसे मिक्सर ग्राइंडर, वॉटर प्योरिफायर्स, इंडक्शन आदि जैसी चीजें आप दीवाली के समय खरीद सकती हैं। होम अप्लाइंस पर भी ऑफर आएंगे। आप इस दीवाली भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, एसी आदि खरीद सकते हैं। 

3. किचन यूटेन्सिल्स

दीवाली के समय लोग किचन यूटेन्सिल्स भी खरीदते हैं। इसमें नॉन स्टिक पैन, पॉट्स, कढ़ाई और कई तरह के सेट्स आप इस दीवाली खरीद सकते हैं। आप चाहें तो बॉटल, कॉफी मग्स और रसोई के अलग-अलग सामान भी आप इस दीवाली ऑन लाइन ऑफर्स के चलते  सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

4. कपड़ें

अगर आप फैशन ट्रेंड और ट्रेंडी कपड़ो के शौकीन है तो आप इस दीवाली ऑनलाइन कपड़े खरीद सकते हैं। इस दीवाली कपड़ो पर भी भारी छूट मिलेगी। इस दीवाली ऑफर में आप ब्रांडेड कपड़ों को काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। अगर आपको ये चिंता है कि आपके फिटिंग में कोई गड़बड़ी होती है तो फिकर ना करिए आप आसानी से रिटर्न या इसे एक्सचेंज कर सकते हैं। 

5. पर्सनल ग्रूमिंग

शेवर्स, ट्रिमर, हेयर ड्रायर्स, स्ट्रेटनर जैसी चीजें भी आप इस दीवाली ऑन लाइन सस्ते और अच्छे दामों में खरीद सकते हैं। सिर्फ यही नहीं शैम्पू और लोशन जैसी चीजें भी आपको दीवाली पर अच्छे ऑफर्स और सस्ते दामों में मिल जाएंगी। 

Web Title: Diwali 2018:Online Diwali shopping tips to become a smart buyer this season

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे