मथुरा में दीपावली पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान समेत मंदिरों में कड़ी सुरक्षा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 6, 2018 08:00 AM2018-11-06T08:00:16+5:302018-11-06T08:00:16+5:30

गोवर्धन और बरसाना आदि तीर्थस्थलों पर भी देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है इसलिए वहां भी सुरक्षा तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Diwali 2018: Tight Security this diwali pooja in mathura krishna temples | मथुरा में दीपावली पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान समेत मंदिरों में कड़ी सुरक्षा

मथुरा में दीपावली पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान समेत मंदिरों में कड़ी सुरक्षा

मथुरा, 06 नवंबर:उत्तर प्रदेश के तीन अतिसंवेदनशील धर्मस्थलों में से एक मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले मंदिरों तथा तेलशोधक कारखाने की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है. विशेष तौर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं उसके आसपास के दायरे में आने वाले सभी सार्वजनिक स्थलों पर बम निरोधक दस्ते और खुफिया तंत्र को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है. वैसे भी, हरियाणा तथा राजस्थान की सीमाएं लगी होने के कारण मथुरा जनपद अपराध की दृष्टि से भी अति संवेदनशील जनपदों की श्रेणी में आता है. इसलिए राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे तथा जनपद में प्रवेश के सभी मार्गों पर सघन जांच की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, दीपावली पर्व पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर सहित वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी, इस्कॉन, प्रेम मंदिर आदि भीड़ वाले स्थानों की चौकसी बढ़ा दी गई है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान के यलो जोन में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (बीडीडीएस) को तैनात कर दिया गया है. संदिग्ध वाहनों की सघन जांच के अलावा होटल, गेस्टहाउस, धर्मशालाओं में अज्ञात एवं संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया,चूंकि अब गोवर्धन और बरसाना आदि तीर्थस्थलों पर भी देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है इसलिए वहां भी सुरक्षा तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. मथुरा के तेलशोधक कारखाने की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की है परंतु, जिला स्तर पर उससे भी पुलिस के साथ तालमेल बनाकर रखा गया है.

Web Title: Diwali 2018: Tight Security this diwali pooja in mathura krishna temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे