डीएम की बैठक में बिना मास्क लगाए पहुंचीं जिला परिषद अध्यक्ष, जुर्माना

By भाषा | Updated: February 17, 2021 01:11 IST2021-02-17T01:11:55+5:302021-02-17T01:11:55+5:30

District council president arrives in DM meeting without putting on mask, fined | डीएम की बैठक में बिना मास्क लगाए पहुंचीं जिला परिषद अध्यक्ष, जुर्माना

डीएम की बैठक में बिना मास्क लगाए पहुंचीं जिला परिषद अध्यक्ष, जुर्माना

पालघर, 16 फरवरी पालघर जिला परिषद की अध्यक्ष भारती कांबडी पर मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया।

जिला कलेक्टर (डीएम) डॉ. माणिक गुरसाल ने अपने कार्यालय में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कांबडी भी मौजूद थीं। कलेक्टर ने देखा कि जिला परिषद अध्यक्ष ने अनिवार्य फेस मास्क नहीं लगा रखा है।

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें मौके पर ही 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया और कलेक्टर कार्यालय ने उन्हें उसी समय एक मास्क दिया।

गुरसाल ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए क्योंकि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District council president arrives in DM meeting without putting on mask, fined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे