राजस्थान के चार जिलों में जिला प्रमुख के चुनाव, तीन में कांग्रेस उम्मीदवार जीते

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:04 IST2021-12-23T20:04:54+5:302021-12-23T20:04:54+5:30

District chief elections in four districts of Rajasthan, Congress candidates won in three | राजस्थान के चार जिलों में जिला प्रमुख के चुनाव, तीन में कांग्रेस उम्मीदवार जीते

राजस्थान के चार जिलों में जिला प्रमुख के चुनाव, तीन में कांग्रेस उम्मीदवार जीते

जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान के चार जिलों में जिला परिषद प्रमुख के चुनाव बृहस्पतिवार को हुए जिसमें तीन स्थानों पर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए। मुख्य विपक्षी दल भाजपा का एक जिला प्रमुख बना।

राज्य के चार जिलों गंगानगर, करौली, कोटा व बारां में जिला परिषद प्रमुख व 30 पंचायत समिति के प्रधान के चुनाव बृहस्पतिवार को हुए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बांरा में कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन, करौली में शिमला देवी और गंगानगर में कुलदीप इंदौरा जिला प्रमुख घोषित हुए। वहीं कोटा में भाजपा के मुकेश कुमार जिला प्रमुख घोषित किये गये।

इन चार जिलों में 30 पंचायत समितियों में से 28 में घोषित प्रधान के चुनाव परिणामों में से 18 पंचायत समितियों में कांग्रेस उम्मीदवार, नौ में भाजपा उम्मीदवार और एक पंचायत समिति में एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रधान निर्वाचित हुआ है।

चार जिलों बांरा, करौली, गंगानगर और कोटा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों 12 दिसंबर, 15 दिसंबर, और 19 दिसंबर को हुए थे और 21 दिसंबर को परिणाम घोषित किये गये थे। चुने हुए सदस्यों ने बृहस्पतिवार को जिला प्रमुख (जिला परिषद) और प्रधान (पंचायत समिति) को चुना।

वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणामों पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस पार्टी में विश्वास व्यक्त करने पर प्रदेश की जनता का आभार जताया है। डोटासरा ने यहां एक बयान में कहा कि इन चुनावों में पार्टी को मिली सफलता से उत्साहित होकर कांग्रेस दुगुनी शक्ति के साथ आम जनता की सेवा में जुटेगी तथा राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों में लगातार मिल रही सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पुन: भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जिला स्तर पर 33 जिला परिषद और ब्लॉक स्तर पर 352 पंचायत समितियां है। इनमें से 21 जिलों में (21 जिला परिषद और 222 पंचायत समितियों में) चुनाव पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर में करवाये गये थे। 12 जिलों में चुनाव अदालत की रोक के चलते नहीं करवाये जा सके थे। इस वर्ष अगस्त-सितंबर में भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही सहित छह जिलों में चुनाव करवाये गये।

वहीं अलवर और धौलपुर में अक्टूबर माह में और शेष चार जिलों बांरा, करौली, कोटा और गंगानगर में में चुनाव इस माह कराये गये थे। इन चार जिलों के साथ ही राज्य के सभी जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District chief elections in four districts of Rajasthan, Congress candidates won in three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे