राज्यों के बीच कोविड-19 टीकों का वितरण पारदर्शी तरीके से किया गया : केंद्र

By भाषा | Updated: June 24, 2021 16:48 IST2021-06-24T16:48:53+5:302021-06-24T16:48:53+5:30

Distribution of Kovid-19 vaccines among states was done in a transparent manner: Center | राज्यों के बीच कोविड-19 टीकों का वितरण पारदर्शी तरीके से किया गया : केंद्र

राज्यों के बीच कोविड-19 टीकों का वितरण पारदर्शी तरीके से किया गया : केंद्र

नयी दिल्ली, 24 जून प्रत्येक राज्य को कोविड-19 टीकों का वितरण उसकी जनसंख्या, कोरोना वायरस मामले, उपयोग दक्षता और बर्बादी संबंधी कारकों के आधार पर किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए मीडिया की उन खबरों का खंडन किया जिसमें टीकों के गैर पारदर्शी वितरण का आरोप लगाया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों के बीच गैर पारदर्शी तरीके से टीका वितरण किए जाने के आरोप “पूरी तरह निराधार” हैं।

इसने स्पष्ट किया कि भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीकों का आवंटन पारदर्शी तरीके से कर रही है जो किसी राज्य की आबादी, संक्रमण के मामलों, टीकों की उपयोग क्षमता और उसके बर्बाद होने की आशंकाओं पर आधारित है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत का राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम वैज्ञानिक एवं महामारी विज्ञान संबंधी साक्ष्यों पर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों और सर्वोत्तम वैश्विक पद्धतियों पर तैयार किया गया है। व्यवस्थित योजना वाले इस कार्यक्रम को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तथा सबसे प्रमुख लोगों की प्रभावी एवं सफल सहभागिता से लागू किया गया है।

बयान के मुताबिक मीडिया की कुछ खबरों में राज्यों को पारदर्शी तरीके से कोविड-19 टीकों का आवंटन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ये “आरोप पूरी तरह निराधार और सही सूचना पर आधारित नहीं हैं।”

बयान में कहा गया, “यह स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पारदर्शी तरीके से कोविड-19 टीके आवंटित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Distribution of Kovid-19 vaccines among states was done in a transparent manner: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे