बिहार: सुपौल जिले में मांस खाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों ने की कैटरर्स की पिटाई, तीन की स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: November 10, 2022 05:45 PM2022-11-10T17:45:49+5:302022-11-10T17:47:15+5:30

मामला यह है कि मोहम्मद तस्लीम के यहां लड़की की शादी थी। बुधवार रात बघला गांव से बारात आई थी। बारातियों ने भोज के दौरान कैटरर्स से ज्यादा मीट मांगा। तभी कुछ बारातियों का कैटरिंग के युवकों से विवाद हो गया और बारातियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। 

Dispute over eating meat in Bihar processions beat up caterers condition of three critical | बिहार: सुपौल जिले में मांस खाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों ने की कैटरर्स की पिटाई, तीन की स्थिति गंभीर

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबताया जाता है कि मटन अधिक मांगने को लेकर विवाद हुआ। फिर बारातियों ने जमकर मारपीट की।शादी समारोह में कैटरिंग में आए सभी 13 युवकों की पिटाई की गई जिसमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं।घायलों का नाम सुमित कुमार, अजय कुमार और मन्नू कुमार है।

पटना: बिहार के सुपौल जिले में एक शादी समारोह के दौरान इस कारण से मारपीट हो गई, क्योंकि बारातियों को खाने में कैटरर ने अधिक मात्रा में मांस नहीं परोसा। इससे नाराज बारातियों ने कैटरर्स की धुनाई कर दी। इस दौरान तीन युवक गंभीर घायल हो गए। मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है। कैटरिंग के युवकों ने बारातियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

बताया जाता है कि मटन अधिक मांगने को लेकर विवाद हुआ। फिर बारातियों ने जमकर मारपीट की। इसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चले। मामला यह है कि मोहम्मद तस्लीम के यहां लड़की की शादी थी। बुधवार रात बघला गांव से बारात आई थी। बारातियों ने भोज के दौरान कैटरर्स से ज्यादा मीट मांगा। तभी कुछ बारातियों का कैटरिंग के युवकों से विवाद हो गया और बारातियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। 

इस दौरान शादी समारोह में कैटरिंग में आए सभी 13 युवकों की पिटाई की गई जिसमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का नाम सुमित कुमार, अजय कुमार और मन्नू कुमार है। मन्नू ने बताया कि वे लोग सभी मेहमानों को खाना खिला रहे थे तभी एक बाराती ज्यादा मीट मांग रहा था। कैटरर्स खाना परोस रहे थे। तभी बाराती गाली-गलौज करने लगे। कैटरर्स ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद सभी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Web Title: Dispute over eating meat in Bihar processions beat up caterers condition of three critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार