भारत की समृद्ध विरासत को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं : सोनिया गांधी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:47 IST2021-12-28T15:47:25+5:302021-12-28T15:47:25+5:30

Disgusting efforts are being made to destroy India's rich heritage: Sonia Gandhi | भारत की समृद्ध विरासत को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं : सोनिया गांधी

भारत की समृद्ध विरासत को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं : सोनिया गांधी

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा कि नफरत और पूर्वाग्रह में बंधी विभाजनकारी विचारधाराएं भारत की मजबूत नींव को कमजोर करने की हरसंभव कोशिशें कर रही हैं।

पार्टी के 137वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए एक संदेश में गांधी ने कहा, ‘‘इतिहास को झूठा बनाया जा रहा है और देश की ‘गंगा-जमुनी’ संस्कृति को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। देश में तानाशाही का राज है, लोकतंत्र व संविधान को दरकिनार किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मूक दर्शक नहीं रहेगी और किसी को भी देश की समृद्धि एवं विरासत को मिटाने नहीं देगी। गांधी ने कहा, ‘‘चुनावी उतार-चढ़ाव आते जाते रहते हैं, लेकिन जो हमेशा साथ रहता है, वह हमारे विविध समाज के सभी लोगों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता है।’’

सोनिया गांधी की यह टिप्पणियां तब आयी है, जब हिंदू धर्मगुरुओं के एक वर्ग ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘नफरत और पूर्वाग्रह में बंधी विभाजनकारी विचारधाराएं और जिसकी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं रही, वे विचारधाराएं अब हमारे समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर कहर बरपा रही हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वे अपने आप को एक भूमिका देने के लिए इतिहास को फिर से लिख रहे हैं, जिसके वे हकदार नहीं हैं। वे भावनाओं को भड़काते हैं, डर पैदा करते हैं और शत्रुता फैलाते हैं। हमारे संसदीय लोकतंत्र की बेहतरीन परंपराओं को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हमारे दृढ़ संकल्प पर कोई संशय न रहे। हमने अपने मूलभूत विश्वासों को लेकर कभी समझौता नहीं किया और न कभी करेंगे, जो हमारी गौरवशाली विरासत का हिस्सा हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को भी देश की विरासत को नष्ट करने नहीं देगी और राष्ट्र विरोधी, समाज विरोधी साजिशों के खिलाफ लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disgusting efforts are being made to destroy India's rich heritage: Sonia Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे