लाइव न्यूज़ :

भारत ने चीन के दावे पर उठाए सवाल, कहा-पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं

By भाषा | Updated: July 31, 2020 01:52 IST

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले चीन ने दावा किया था कि अग्रिम मोर्चे से दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की कवायद सीमा पर अधिकांश स्थानों पर पूरी हो गई है। चीन ने यह भी कहा था कि जमीन पर स्थिति सामान्य हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय नौसेना ने चीन के साथ सीमा विवाद के बाद हिंद महासागर क्षेत्र में तैनाती बढ़ाई है चीन और भारत ने हाल ही में सैन्य एवं कूटनीतिक माध्यमों से गहन बातचीत की है।

भारत ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, हालांकि इसमें कुछ प्रगति हुई है। भारत की ओर से बात ऐसे समय में कही गई है जब भारतीय सेना और चीन के पीएलए के बीच नये दौर की वार्ता होने वाली है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह बातचीत अगले दो दिनों में होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीनी दावे के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में आनलाइन माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस उद्देश्य की दिशा में कुछ प्रगति हुई है लेकिन पीछे हटने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। ’’

उन्होंने कहा कि दोनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर निकट भविष्य में बैठक करेंगे ताकि पीछे हटने की प्रक्रिया पूरा करने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा सके । श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ जैसा कि हमने पहले की कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाये रखना हमारे द्विपक्षीय संबंधों का आधार है। ’’

उन्होंने कहा कि इसलिये हम उम्मीद करते हैं कि चीनी पक्ष पूरी तरह से पीछे हटने, तनाव कम करने तथा सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बहाल करने के लिये गंभीरता से काम करेगी जिस पर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी थी । गौरतलब है कि सीमा मुद्दे पर दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि.... भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच 5 जुलाई 2020 को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी ।

वहीं, 24 जुलाई को राजनयिक बातचीत में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय समझौते और प्रोटोकाल के अनुरूप वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के जल्द और पूरी तरह से पीछे हटने पर सहमति व्यक्त की थी जो सम्पूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के लिये जरूरी है। यह बातचीत ऐसे समय में हुई थी जब चीनी सेना के पूर्वी लद्दाख के कुछ हिस्सों से पीछे हटने संकेत मिले थे ।

चीन ने कहा, सैनिकों के हटने का कार्य धीरे-धीरे हो रहा है

बहरहाल, बीजिंग में चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल रेन गुओजियांक ने कहा कि दोनों देशों की सीमाई सैनिकों के पीछे हटने का कार्य धीरे धीरे हो रहा है और क्षेत्र में वर्तमान स्थिति तनाव कम होने की ओर बढ़ रही है। ब्रीफिंग के आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष चीन-भारत संबंध और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता की सम्पूर्ण स्थिति की ओर बढ़ेगी और दोनों देशें के संबंधों के सतता विकास, सहयोग, मतभेदों को ठीक से दूर करने पर ध्यान देगी । ’’ तिब्बत में सैन्य अभ्यास के बारे में रेन ने कहा, ‘‘ यह अभ्यास वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। किसी खास देश के खिलाफ नहीं है। ’’

बहरहाल, चीनी राजदूत सुन विदोंग ने आनलाइन कांफ्रेंस में गलवान घाटी में 15 जून को हुए संघर्ष में चीनी पीएलए सैनिकों के मारे जाने के बारे में सवाल से बचने का प्रयास किया और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में सामान्य उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि बीजिंग और तनाव नहीं चाहता है और स्थिति को आगे बढ़ाना नहीं चाहता है। सैनिको के पीछे हटने के विषय पर उन्होंने दावा किया कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयास से अधिकांश स्थानों से सीमा सैनिक पीछे हटे हैं । जमीन पर स्थिति ठीक हो रही है। 

टॅग्स :चीनइंडियालद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट