विषम परिस्थितियों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना तैयार करने पर चर्चा हुई

By भाषा | Published: August 27, 2021 09:54 PM2021-08-27T21:54:45+5:302021-08-27T21:54:45+5:30

Discussion was held to prepare a concrete plan to ensure water supply in difficult circumstances. | विषम परिस्थितियों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना तैयार करने पर चर्चा हुई

विषम परिस्थितियों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना तैयार करने पर चर्चा हुई

पर्याप्त जल आपूर्ति के साथ साथ महामारी और जलवायु परिवर्तन की विषम परिस्थितियों के दौरान जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना तैयार करने के लिये शुक्रवार को एक परामर्श कार्यक्रम में चर्चा की गई।सेंटर फॉर एडवोकेसी ऐंड रिसर्च (सीफार) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक समान और सुरक्षित जल आपूर्ति के लिए अधिकार और ज़िम्मेदारी को सुनिश्चित करने वाले समावेशी फ्रेमवर्क निर्माण पर ज़ोर दिया।चर्चा में पर्याप्त जल आपूर्ति के साथ साथ महामारी और जलवायु परिवर्तन की विषम परिस्थितियों के दौरान जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना तैयार करने की ज़रुरत को भी रेखांकित किया गया. कार्यक्रम में सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों, यूएनडीपी, यूनिसेफ, यूएनएफपीए, आईएचएमआर, आईडीएस और स्वयंसेवी समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discussion was held to prepare a concrete plan to ensure water supply in difficult circumstances.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे