18 प्रतिशत राजधानी रेलगाड़ियां और नौ प्रतिशत शताब्दी एक्सप्रेस देरी से चलीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 03:28 PM2019-10-22T15:28:10+5:302019-10-22T15:28:57+5:30

अप्रैल से सितंबर 2019 के दौरान 44 प्रतिशत गरीब रथ एक्सप्रेस और 53 प्रतिशत सुविधा एक्सप्रेस रेलगाड़ियां देरी से चलीं। इस वित्त वर्ष में सितंबर तक रेलवे ने अपनी मेल एक्सप्रेस और यात्री गाड़ियों के लिए क्रमश: 74 प्रतिशत और 71 प्रतिशत समयबद्धता दर्ज की

Disclosure: 18 percent Rajdhani trains and nine percent Shatabdi Express departed late | 18 प्रतिशत राजधानी रेलगाड़ियां और नौ प्रतिशत शताब्दी एक्सप्रेस देरी से चलीं

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि रेलगाड़ियों को ‘‘अधिकतम स्वीकृत गति’’ से चलाया जाए। 

Highlightsगौर ने रेलवे से 2016-2017 से लेकर वित्त वर्ष 2019-20 में सितंबर तक रेलगाड़ियों की समयबद्धता के बारे में पूछा था। गरीब रथ गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार हुआ है जबकि सुविधा रेलगाड़ियों की समयबद्धता में काफी कमी आई है।

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 18 प्रतिशत राजधानी रेलगाड़ियां और नौ प्रतिशत शताब्दी एक्सप्रेस देरी से चलीं। एक आरटीआई से यह जानकारी मिली।

अप्रैल से सितंबर 2019 के दौरान 23 प्रतिशत राजधानी रेलगाड़ियां और 13 प्रतिशत शताब्दी रेलगाड़ियां देरी से चलीं, जबकि इस दौरान 44 प्रतिशत गरीब रथ एक्सप्रेस और 53 प्रतिशत सुविधा एक्सप्रेस रेलगाड़ियां देरी से चलीं। इस वित्त वर्ष में सितंबर तक रेलवे ने अपनी मेल एक्सप्रेस और यात्री गाड़ियों के लिए क्रमश: 74 प्रतिशत और 71 प्रतिशत समयबद्धता दर्ज की

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में भोपाल स्थित कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौर ने रेलवे से 2016-2017 से लेकर वित्त वर्ष 2019-20 में सितंबर तक रेलगाड़ियों की समयबद्धता के बारे में पूछा था।

आंकड़ों के मुताबिक गरीब रथ गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार हुआ है जबकि सुविधा रेलगाड़ियों की समयबद्धता में काफी कमी आई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि रेलगाड़ियों को ‘‘अधिकतम स्वीकृत गति’’ से चलाया जाए। 

Web Title: Disclosure: 18 percent Rajdhani trains and nine percent Shatabdi Express departed late

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे