चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाओं की होगी शुरुआत: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: November 15, 2021 00:47 IST2021-11-15T00:47:11+5:302021-11-15T00:47:11+5:30

Direct classes will be started in a phased manner: West Bengal Education Minister | चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाओं की होगी शुरुआत: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाओं की होगी शुरुआत: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

कोलकाता, 14 नवंबर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार का इरादा स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करने का है लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जल्दबाजी नहीं करेगी।

स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 16 नवंबर से अपने परिसरों को चरणबद्ध तरीके से खोलेंगे और उच्च कक्षाएं अब फिर से शुरू होंगी। बसु ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी योजना सभी कक्षाएं शुरू करने की है। लेकिन, चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं होंगी। कॉलेज और विश्वविद्यालय भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करेंगे। बाद में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हम सभी के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Direct classes will be started in a phased manner: West Bengal Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे