डिंडीगुल में 20 दिन तक घर में पड़ी रही मां की लाश, पूजा करते रहे बच्चे, पुजारी ने दिलाया था भरोसा-भगवान आत्मा को वापस भेज देगा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 2, 2021 18:44 IST2021-01-02T18:43:17+5:302021-01-02T18:44:12+5:30

तमिलनाडु के डिंडीगुल का मामलाः महिला की मौत के बाद उसके दो बच्चे 20 दिन तक उसके शव के पास इसी उम्मीद में बैठे रहे कि भगवान उसकी आत्मा को वापस कर देंगे.

Dindigul woman dead body kept in house for 20 days Tamil Nadu children worship soul | डिंडीगुल में 20 दिन तक घर में पड़ी रही मां की लाश, पूजा करते रहे बच्चे, पुजारी ने दिलाया था भरोसा-भगवान आत्मा को वापस भेज देगा

इंदिरा ने कुछ समय पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए पुलिस विभाग में अनुरोध किया था.

Highlightsइंदिरा नामक महिला पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल थी. कुछ वर्ष पहले वह अपने बच्चों को लेकर पति से अलग हो गई थी. कुछ वर्ष पहले वह अपने बच्चों को लेकर पति से अलग हो गई थी.

चेन्नईः तमिलनाडु के डिंडीगुल में दो बच्चों की मां की मौत हो गई तो बच्चे इसी उम्मीद में इंतजार करते रहे कि भगवान उसकी आत्मा को वापस कर देंगे.

एक पुजारी उन बच्चों को दिलासा देता रहा कि पूजा करने से भगवान उनकी मां को वापस भेज देगा. इंदिरा नामक महिला पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल थी. कुछ वर्ष पहले वह अपने बच्चों को लेकर पति से अलग हो गई थी. इंदिरा के 13 वर्ष का बेटा और एक 9 वर्ष की बेटी है.

गुर्दे की तकलीफ के कारण इंदिरा ने कुछ समय पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए पुलिस विभाग में अनुरोध किया था. कुछ दिनों से वह पुलिस स्टेशन नहीं आ रही थी. जिसके बाद एक महिला कांस्टेबल इंदिरा के घर जानकारी लेने के लिए पहुंची. घर के अंदर उसे दोनों बच्चे मिले. घर के अंदर से बदबू आ रही थी.

कांस्टेबल को शक हुआ और उसने अधिकारियों को सूचित किया. जांच में पता चला कि इंदिरा की 20 दिन पहले हो चुकी है. उसके आसपास पूजा आदि की सामग्री पड़ी हुई थी. पुजारी सुदर्शन की सलाह पर उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. पुजारी ने बच्चों और इंदिरा की बहन से कहा कि वे इंदिरा को अस्पताल न ले जाएं अन्यथा भगवान इंदिरा की रक्षा नहीं करेंगे.

सुदर्शन भी तब से लेकर अब तक परिवार के साथ ही घर में रु का रहा. घर को बाहर से बंद करने के बाद 20 दिनों तक इंदिरा की आत्मा वापस लाने के लिए पूजा की जाती रही. मां सो रही है पुलिस खुद को तब और अधिक असहाय महसूस करने लगी जब इंदिरा के बच्चे पुलिस से कहने लगे कि कोई उनकी मां को परेशान न करे, वो केवल सो रही है. पुलिस ने पुजारी सुदर्शन और इंदिरा की बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

Web Title: Dindigul woman dead body kept in house for 20 days Tamil Nadu children worship soul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे