दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी: परिवार

By भाषा | Updated: June 11, 2021 14:28 IST2021-06-11T14:28:32+5:302021-06-11T14:28:32+5:30

Dilip Kumar discharged from hospital: Family | दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी: परिवार

दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी: परिवार

मुंबई, 11 जून जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में दिक्कत होने पर पांच दिन पहले उपनगरीय खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे बुधवार को चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था।

दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंटर पर कहा गया,‘‘ आप सभी की दुआओं से दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। आपका अपार प्यार और स्नेह हमेशा साहब के दिल को छू जाता है।’’

दिलीप कुमार को पहले बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन परिवार और चिकित्सकों ने कुमार को एक दिन और अस्पताल में रखने का फैसला किया।

‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म "किला" में नजर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dilip Kumar discharged from hospital: Family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे