पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर बोले दिग्विजय सिंह- खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए CRPF जवान

By मनाली रस्तोगी | Published: February 14, 2023 10:29 AM2023-02-14T10:29:43+5:302023-02-14T10:31:09+5:30

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आए।

Digvijaya Singh comments on Pulwama terror attack says CRPF jawans died because of blatant intel failure | पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर बोले दिग्विजय सिंह- खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए CRPF जवान

(फाइल फोटो)

Highlights2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी।आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आए।

नई दिल्ली: साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी। ऐसे में मंगलवार को पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। इस बीच जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आए। 

सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है।" वहीं, सिग्विजय सिंह से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे वीर नायकों को याद करते हुए जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था।" 

उन्होंने आगे लिखा, "हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।" बता दें कि एक आत्मघाती हमलावर ने 14 फरवरी 2019 को अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में घुसाने के बाद विस्फोट कर दिया था जिससे 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Digvijaya Singh comments on Pulwama terror attack says CRPF jawans died because of blatant intel failure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे