मदरसों में पल रहा आतंकवाद नहीं दिख रहा दिग्विजय को: रामेश्वर शर्मा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2020 06:36 AM2020-01-10T06:36:01+5:302020-01-10T06:36:01+5:30

रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को मदरसों में पल रहा आतंकवाद नहीं दिखता, वे वंदेमातरम का विरोध करने वालों के साथ मंच साझा करते हैं और तालिया बजाते हैं.

Digvijay Singh does not see terrorism emerging in madrasas: Rameshwar Sharma | मदरसों में पल रहा आतंकवाद नहीं दिख रहा दिग्विजय को: रामेश्वर शर्मा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और कोलार विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा संघ को लेकर दिए बयान को लेकर सिंह पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को मदरसों में पल रहा आतंकवाद नहीं दिख रहा है.

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और कोलार विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा संघ को लेकर दिए बयान को लेकर सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को मदरसों में पल रहा आतंकवाद नहीं दिख रहा है.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा संघ पर लगातार किए जा रहे हमलों को लेकर भाजपा भी मुखर हो गई. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को मदरसों में पल रहा आतंकवाद नहीं दिखता, वे वंदेमातरम का विरोध करने वालों के साथ मंच साझा करते हैं और तालिया बजाते हैं.

शर्मा ने कहा कि ओसामा और हाफिज शहीद जैसे आतंकवादियों को वे ‘जी’ लगाकर संबोधित करते हैं. शर्मा ने कहा कि ये वही दिग्विजय सिंह है, जिन्हें भगवा में आतंकवाद दिखाई देता है. सरस्वती शिशु मंदिर को दिग्विजय सिंह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरस्वति शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति, वंदेमातरम, भगवा और राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करना सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह उन्हें मदद करना चाहते हैं, जो तिरंगा जलाते हैं, जो भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं. देश विरोधी गतिविधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. दिग्विजय सिंह केवल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

ऑफ लाइन नकाब पहनकर आते हैं लाठी मारकर जाते है

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बड़ा हमला बोला है. सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि संघ की कार्यशैली, ऑनलाइन नकाब पहनकर आते हैं, गाली देकर जाते हैं ऑफ लाइन नकाब पहनकर आते हैं लाठी मारकर जाते हैं.

सिंह ने इसके अलावा एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि संघ के लोगों को अफवाह फैलाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है. संघ ने उस रणनीति को अपनाया है, जिसके तहत यदि किसी झूठ को सौ बार बोला जाए, तो वह सच दिखने लगता है. इससे पहले बुधवार को भोपाल में चल रहे कांग्रेस के सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लेकर सिंह ने संघ और भाजपा पर बड़ा हमला बोला था. सिंह को संघ और भाजपा पर हमला करने के मामले में मुखर माना जाता है. सिंह के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Web Title: Digvijay Singh does not see terrorism emerging in madrasas: Rameshwar Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे