न्यायिक, अभियोग और जेलों के डिजिटल डाटाबेस को कई गुना बढ़ाया गया: केन्द्रीय गृह सचिव

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:56 IST2020-12-16T22:56:29+5:302020-12-16T22:56:29+5:30

Digital database of judicial, prosecution and jails increased manifold: Union Home Secretary | न्यायिक, अभियोग और जेलों के डिजिटल डाटाबेस को कई गुना बढ़ाया गया: केन्द्रीय गृह सचिव

न्यायिक, अभियोग और जेलों के डिजिटल डाटाबेस को कई गुना बढ़ाया गया: केन्द्रीय गृह सचिव

नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को कहा कि देश में न्यायिक, अभियोग और जेलों के डिजिटल डाटाबेस का कई गुना विस्तार किया गया है और अन्य डाटाबेस को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के फायदे के लिए एकीकृत किया गया है।

उन्होंने ‘अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) में अच्छी प्रथाओं और अंतर-संचालनीय आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस)’ के दूसरे सम्मेलन के सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह ध्यान रखना संतोषजनक है कि आईसीजेएस घटकों जैसे ‘‘ई फोरेंसिक, ई प्रोसिक्यूशन और ई प्रिजन्स’’ को कई गुना विस्तारित किया गया है और सिस्टम के साथ कई और डाटाबेस को एकीकृत किया गया है।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक रामफल पवार ने अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन का आयोजन सीसीटीएनएस और आईसीजेएस से संबंधित अपने नवाचारों और उपलब्धियों को दिखाने के लिए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है ताकि अन्य राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश भी इन्हें दोहरा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital database of judicial, prosecution and jails increased manifold: Union Home Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे