दो अलग-अलग वैक्सीन लग भी जाए तो न हो परेशान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-नहीं होगी दिक्कत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2021 17:51 IST2021-05-27T17:51:39+5:302021-05-27T17:51:39+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यदि दो अलग-अलग वैक्सीन किसी को लग भी जाती है तो इससे किसी को चिंतित नहीं होना चाहिए। 

Different covid 19 vaccines not a problem says vk paul health ministry india | दो अलग-अलग वैक्सीन लग भी जाए तो न हो परेशान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-नहीं होगी दिक्कत

फाइल फोटो

Highlightsदो अलग-अलग वैक्सीन लग जाए तो चिंतित न हों- स्वास्थ्य मंत्रालयकोरोना संक्रमण ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही, रिकवरी रेट 90 फीसद पहुंचीसरकार कई विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में 

उत्तर प्रदेश में कुछ व्यक्तियों को गलती से दो अलग-अलग वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया था। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यदि दो अलग-अलग वैक्सीन किसी को लग भी जाती है तो इससे किसी को चिंतित नहीं होना चाहिए। 

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारा यह प्रोटोकॉल है कि एक व्यक्ति को एक ही वैक्सीन की दोनों खुराक दी जाएगी। लेकिन यदि किसी को दूसरी वैक्सीन लग भी जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है। इससे व्यक्ति को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

बढ़ रही ठीक होने वालों की संख्या

कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसद तक पहुंच गया है। साथ ही देश के 24 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। 

वैक्सीनेशन बढ़ाना होगा 

डॉ. पॉल ने कहा कि आने वाले समय में यदि प्रतिबंधों में ढील दी जाती है तो भी मामलों में गिरावट का दौर जारी रहेगा। उन्होंने वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने की जरूरत पर बल दिया। 

मेक इन इंडिया प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि सरकार कई विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है, लेकिन हमारी प्राथमिकता मेक इन इंडिया वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि फाइजर ने जुलाई में वैक्सीन की एक निश्चित मात्रा को उपलब्ध कराने का संकेत दिया है। 

Web Title: Different covid 19 vaccines not a problem says vk paul health ministry india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे