कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क: पूनियां
By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:47 IST2021-09-20T22:47:30+5:302021-09-20T22:47:30+5:30

कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क: पूनियां
जयपुर, 20 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने अलवर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई एक व्यक्ति की हत्या घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है।
पूनियां ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर राजसमंद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक तरफ तो राजस्थान की सरकार मॉब लिंचिंग पर कानून लाती है ... उस समय मुख्यमंत्री के भाषण देखिए कि किस तरीके से उन्होंने मॉब लिंचिंग के कानून की पैरवी की..लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है।’’
उल्लेखनीय है कि अलवर के बड़ौदामेव में एक युवक की मोटरसाइकिल से एक महिला को टक्कर लगने के बाद कुछ लोगों ने उस युवक को इतना पीटा कि रविवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
युवक योगेश (19) के परिजनों ने अलवर में बड़ौदामेव थाने के पास विरोध प्रदर्शन किया था और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस जिस तरीके से राजस्थान में ही नहीं, हिंदुस्तान में इतने वर्षों तक तुष्टीकरण की जो राजनीति करती रही, उसकी परिणति यह है कि आज राजस्थान के दलितों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित होना पड़ रहा है।’’
पूनियां ने कहा, ‘‘मेवात क्षेत्र राजस्थान की कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती बन गया है.. ऐसा तब होता है जब पुलिस का इकबाल खत्म हो जाता है। राजस्थान के गृह मंत्री जो मुख्यमंत्री भी हैं, इस घटना पर उनका एक भी ट्वीट या बयान नहीं आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।