झारखंड में रेलवे पटरियों पर बम विस्फोट होने से डीजल इंजन पटरी से उतरा
By भाषा | Updated: November 20, 2021 11:03 IST2021-11-20T11:03:50+5:302021-11-20T11:03:50+5:30

झारखंड में रेलवे पटरियों पर बम विस्फोट होने से डीजल इंजन पटरी से उतरा
(दूसरे पैरा में जगह के नाम में सुधार के साथ)
नयी दिल्ली, 20 नवंबर झारखंड के धनबाद मंडल में रेलवे की पटरियों का एक हिस्सा विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त होने से शनिवार सुबह यहां एक डीजल इंजन पटरियों से उतर गया।
भारतीय रेलवे ने बताया कि धनबाद मंडल के गढ़वा रोड और बरकाकाना खंड के बीच ‘‘बम विस्फोट” हुआ। उसने बताया, ‘‘उपद्रवियों द्वारा बम विस्फोट करने की असामान्य घटना में धनबाद मंडल में डीजल का इंजन पटरी से उतर गया।’’
सूत्रों ने इसे नक्सली घटना बताया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। पटरियों की मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।