क्या करुण नायर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के खराब बैटिंग परफॉर्मेंस के बाद गौतम गंभीर-अजीत अगरकर पर फोड़ा बम?
By रुस्तम राणा | Updated: November 24, 2025 18:45 IST2025-11-24T18:45:34+5:302025-11-24T18:45:44+5:30
नायर ने एक्स पर एक अजीब पोस्ट शेयर की, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि क्या यह सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए था।

क्या करुण नायर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के खराब बैटिंग परफॉर्मेंस के बाद गौतम गंभीर-अजीत अगरकर पर फोड़ा बम?
IND vs SA, 2nd Test: गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के खराब बैटिंग प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर करुण नायर ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी। नायर ने एक्स पर एक अजीब पोस्ट शेयर की, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि क्या यह सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए था। उन्होंने लिखा, “कुछ हालात ऐसे होते हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं और वहां न होने की खामोशी अपना अलग ही एहसास कराती है।”
वेस्टइंडीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद नायर अभी घरेलू क्रिकेट में खूब पसीना बहा रहे हैं। सात साल बाद नेशनल टीम में वापसी करने वाले नायर से इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज इंटरनेशनल लेवल पर अपने घरेलू फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे, जिसके कारण उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी।
Some conditions carry a feel you know by heart — and the silence of not being out there adds its own sting.
— Karun Nair (@karun126) November 24, 2025
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी 201 रन पर समाप्त हुई। भारत की खराब बल्लेबाजी के कारण प्रोटियाज़ टीम को पहली पारी में 288 रनों की बड़ी बढ़त मिल चुकी है, जिसने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया।
उन्होंने केवल 48 रन दिए। इस बीच साउथ अफ्रीका ने फॉलो-ऑन नहीं दिया, उसने दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि यह इंडिया का घर पर एक और निराशाजनक बैटिंग परफॉर्मेंस है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय पारी को संभालने में नाकाम रहा।