गोवा में आपात सेवा नंबर ‘112’ करें डायल, नंबर ‘100’ खत्म

By भाषा | Published: October 9, 2019 02:37 PM2019-10-09T14:37:21+5:302019-10-09T14:37:21+5:30

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि किसी भी आपात सेवा से जुड़ी एजेंसियों द्वारा प्रतिक्रिया देने का वक्त काफी कम हो जाएगा, इससे अपराध में भी खासी कमी आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले चरण में, डायल ‘112’ सेवा केवल पुलिस विभाग के लिए होगी।

Dial emergency service number '112' in Goa, number '100' finished | गोवा में आपात सेवा नंबर ‘112’ करें डायल, नंबर ‘100’ खत्म

नई समेकित सेवा के लिए पणजी और मडगांव में दो केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Highlightsदमकल और चिकित्सा सेवाओं को इस नए डायल नंबर के तहत दूसरे चरण में लाया जाएगा। यह सेवा केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहायता से लांच की गई है।

गोवा सरकार ने बुधवार को पुलिस, दमकल तथा चिकित्सा सहायता के लिए नया समेकित आपात सेवा नंबर ‘112’ लांच किया जबकि परंपरागत नंबर ‘100’ खत्म कर दिया गया।

इस नंबर को लांच करने के अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि किसी भी आपात सेवा से जुड़ी एजेंसियों द्वारा प्रतिक्रिया देने का वक्त काफी कम हो जाएगा, इससे अपराध में भी खासी कमी आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले चरण में, डायल ‘112’ सेवा केवल पुलिस विभाग के लिए होगी।

दमकल और चिकित्सा सेवाओं को इस नए डायल नंबर के तहत दूसरे चरण में लाया जाएगा। यह सेवा केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहायता से लांच की गई है।’’ सावंत ने कहा कि नई समेकित सेवा के लिए पणजी और मडगांव में दो केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा, प्रत्येक में इस सेवा से दस-दस वाहन जोड़े गए हैं। आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Web Title: Dial emergency service number '112' in Goa, number '100' finished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे