छत्तीसगढ़ में पहली महिला सांसद के नाम पर डायग्नोस्टिक सेंटर

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:30 IST2020-12-18T21:30:18+5:302020-12-18T21:30:18+5:30

Diagnostic Center named after first woman MP in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में पहली महिला सांसद के नाम पर डायग्नोस्टिक सेंटर

छत्तीसगढ़ में पहली महिला सांसद के नाम पर डायग्नोस्टिक सेंटर

रायपुर, 18 दिसंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने क्षेत्र की पहली महिला सांसद मिनी माता के नाम पर राज्य के निगम क्षेत्रों में डायग्नोस्टिक सेंटर आरंभ करने का फैसला किया है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भिलाई के सेक्टर छह में गुरु घासीदास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के निगम क्षेत्रों में मिनी माता के नाम पर डायग्नोस्टिक सेंटर आरंभ करने की घोषणा की है।

मिनी माता सतनामी समाज के गुरु गद्दीनसीन अगमदास की पत्नी थीं। वह वर्ष 1952 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं। मिनी माता ने राज्य में नारी शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया ।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान नया रायपुर में गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ और संग्रहालय स्थापित करने की भी घोषणा की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंथी नृत्य के महान कलाकार देवदास बंजारे की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस समारोह में ‘पंथी नृत्य पुरस्कार’ आरंभ करने की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने राजधानी में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सुविधा देने के लिए छात्रावास के निर्माण की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा,‘‘गुरु घासीदास बाबा का महान संदेश ‘मनखे मनखे एक समान’ समानता का सिद्धांत हमारे संविधान का भी अहम हिस्सा है। बाबा जी ने आज से ढाई सौ साल पहले अहिंसा और सत्य का संदेश दिया जो उद्देश्यपूर्ण जीवन का मूल स्रोत है। महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों पर चलकर देश को आजादी दिलाई।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diagnostic Center named after first woman MP in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे