दीया मिर्जा जल्द बनने वाली हैं मां

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:15 IST2021-04-01T20:15:14+5:302021-04-01T20:15:14+5:30

Dia Mirza is going to become a mother soon | दीया मिर्जा जल्द बनने वाली हैं मां

दीया मिर्जा जल्द बनने वाली हैं मां

मुंबई, एक अप्रैल अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह और उनके पति व कारोबारी वैभव रेखी माता-पिता बनने वाले हैं।

दंपति ने 15 फरवरी को शादी रचाई थी, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

अभिनेत्री ने समंदर किनारे की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आशीर्वाद मिला है…धरती माता के साथ होने का…सभी चीजों की शुरुआत की जीवन शक्ति के साथ होने का…तमाम कहानियों, लोरियों और गीतों…जीवन की नई पौध के साथ ढेर सारी उम्मीदों के साथ होने का..सौभाग्य मिला है- सभी सपनों को अपने गर्भ में पालने का।’’

मिर्जा हाल में ही मालदीव से लौटी हैं। रेखी और उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी समायरा के साथ अभिनेत्री वहां छुट्टियां मना रही थीं।

अभिनेत्री की पहली शादी फिल्म निर्माता साहिल संघा से हुई थी और ये दोनों 2019 में अलग हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dia Mirza is going to become a mother soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे