ध्रुव हेलीकॉप्टर पूर्वी लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:41 IST2021-06-07T20:41:08+5:302021-06-07T20:41:08+5:30

Dhruv helicopter makes emergency landing in eastern Ladakh | ध्रुव हेलीकॉप्टर पूर्वी लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा

ध्रुव हेलीकॉप्टर पूर्वी लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा

नयी दिल्ली, सात जून भारतीय वायुसेना का एक ‘ध्रुव’ हेलीकॉप्टर सोमवार को पूर्वी लद्दाख में एक अग्रिम हेलीपैड पर आपात स्थिति में उतरा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक अन्य कर्मी सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ही निकाला जा चुका है।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग नौ बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि तीन कर्मियों को मामूली चोटें आई है। आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर के उतरने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

ध्रुव स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित बहु-भूमिका और बहु-मिशन हेलीकॉप्टर है। यह 5.5 टन भार वाली श्रेणी में दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhruv helicopter makes emergency landing in eastern Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे