डीएचसीबीए ने शीर्ष अदालत के वकीलों को न्यायाधीश बनाने संबंधी एससीबीए के प्रस्ताव का विरोध किया

By भाषा | Published: June 11, 2021 10:59 PM2021-06-11T22:59:45+5:302021-06-11T22:59:45+5:30

DHCBA opposes SCBA's proposal to make apex court lawyers as judges | डीएचसीबीए ने शीर्ष अदालत के वकीलों को न्यायाधीश बनाने संबंधी एससीबीए के प्रस्ताव का विरोध किया

डीएचसीबीए ने शीर्ष अदालत के वकीलों को न्यायाधीश बनाने संबंधी एससीबीए के प्रस्ताव का विरोध किया

नयी दिल्ली, 11 जून दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) ने शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण को पत्र लिखकर शीर्ष अदालत के वकीलों को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने पर विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के प्रस्ताव को लेकर आपत्ति जतायी है। डीएचसीबीए ने कहा कि इस तरह की कवायद ‘‘अनुचित, एकतरफा और भेदभावपूर्ण’’ होगी और उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले वकीलों में असंतोष पैदा होगा।

डीएचसीबीए के पत्र में प्रधान न्यायाधीश से आग्रह किया गया है कि एससीबीए के अनुरोध पर शीर्ष अदालत में वकालत करने वाले वकीलों को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने के संबंध में अगर इस तरह का कोई निर्देश उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश को जारी किया गया है तो उसे वापस लेना चाहिए।

डीएचसीबीए के पत्र पर इसके अध्यक्ष मोहित माथुर और सचिव अभिजात का हस्ताक्षर है। डीएचसीबीए ने प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर एससीबीए के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि इस तरह का निर्देश ‘‘अनुचित, एकतरफा और भेदभाव बढ़ाने वाला होगा’’ और इससे उच्च न्यायालय के वकीलों में असंतोष पैदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DHCBA opposes SCBA's proposal to make apex court lawyers as judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे