धर्मेंद्र ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:39 IST2021-03-20T18:39:24+5:302021-03-20T18:39:24+5:30

Dharmendra has installed Kovid-19 anti vaccine | धर्मेंद्र ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

धर्मेंद्र ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

मुंबई, 20 मार्च भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। उन्होंने टीका लेने की यह जानकारी ट्विटर पर साझा की और अपने प्रशंसकों से भी टीका लेने की अपील की।

अभिनेता ने टीका लेते हुए अपना एक वीडियो भी साझा करते हुए लिखा, ‘‘ निश्चित तौर पर यह दिखावा करने का तरीका नहीं है बल्कि इसका मकसद आप सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का है।….दोस्तों, कृपया ध्यान रखें।’’

वीडियो में अभिनेता ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड-19 से संबंधित अन्य सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की। इस महीने की शुरुआत में अभिनेता की पत्नी और नेता हेमा मालिनी ने भी यहां एक अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था।

अब तक मोहनलाल, परेश रावल, जितेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, अनुपम खेर, सतीश शाह, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसी हस्तियों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dharmendra has installed Kovid-19 anti vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे