Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को BSP ने बनाया उम्मीदवार, पार्टी ने 11 सीटों से इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव, यहां पढ़ें
By आकाश चौरसिया | Published: April 16, 2024 10:53 AM2024-04-16T10:53:47+5:302024-04-16T10:59:02+5:30
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने यूपी की इस सीट से कृपाशंकर सिंह को जब से टिकट दिया है, तब से इकाई नेताओं में नाराजगी है और सभी का एक सुर में कहना है कि यह पैराशूट उम्मीदवार हैं। अब यहां से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, क्योंकि बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी को उम्मीदवार बना दिया है।
Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का है, जिन्हें पार्टी ने जौनपुर से मैदान में उतारा है। अब इस सीट से माना जा रहा है कि मुकाबला त्रिकोणीय हो गया क्योंकि एक तरफ समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा और भाजपा ने कृपाशंकर पर दांव लगाया।
लेकिन खबरों की मानें तो भाजपा ने जब से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है, तब से इकाई नेताओं में नाराजगी है और सभी का एक सुर में कहना है कि यह पैराशूट उम्मीदवार हैं। इन्हें जबरदस्ती जौनपुर वासियों पर थोपा जा रहा है, क्योंकि कृपाशंकर इससे पहले महाराष्ट्र से राजनीति करते रहे हैं। दूसरी तरफ बाबू सिंह कुशवाहा पर लगे एनएचआरएम घोटाले के दाग लगे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला कड़ा हो गया और अब जीत मिलने में कड़ी फाइट देखने को मिलने वाली है।
SP announces 7 more candidates for UP. Party makes the election in Jaunpur interesting by fielding ex- minister Babu Singh Kushwaha who allegedly had role
— Namita_TNIE (@Namita_TNIE) April 14, 2024
NHRM scam under Mayawati rule in 2007-20012 @NewIndianXpress@TheMornStandard@santwana99@Shahid_Faridi_pic.twitter.com/fRBnE1nGMo
हालांकि, पूर्व सांसद धनंजय सिंह के चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद ही उनपर मुकदमे लगे और उन्हें जेल जाना पड़ा और अब उन्होंने अपनी पत्नी श्रीकला सिंह को आगे कर दिया। श्रीकला सिंह अभी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन हैं।
बसपा ने किसे और कहां से बनाया प्रत्याशी?
बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव (बदले गए प्रत्याशी) को टिकट दिया, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रान्ति पाण्डेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपरुस श्रीकला सिंह पत्नी धनंजय सिंह, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के जरिए दी है।
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कुमारी @mayawati जी के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।
— Vishwanath Pal (@PalVishwnathbsp) April 16, 2024
सभी उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं।#जयभीमpic.twitter.com/5t8z0JH1bn