धामी ने शहीद मेजर बिष्ट के घर के आंगन की मिटटी ली
By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:33 IST2021-12-01T19:33:01+5:302021-12-01T19:33:01+5:30

धामी ने शहीद मेजर बिष्ट के घर के आंगन की मिटटी ली
देहरादून, एक दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को यहां नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर उनके आंगन की मिटटी ली । इस मिटटी का इस्तेमाल देहरादून में बनने वाले सैन्यधाम के निर्माण में किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद उनके पिता एसएस बिष्ट एवं माता रेखा बिष्ट से कलश में मिटटी ली ।
वर्ष 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के कुछ दिन बाद ही जम्मू कश्मीर में एक आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान मेजर बिष्ट की मृत्यु हो गयी थी ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शहीद सैनिकों के आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम में लाई जा रही है जिससे देश के लिए अपने प्राण देने वाले वीर जवान हमेशा हमारे एवं आने वाली पीढ़ियों की स्मृति में रहें ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के अनुरूप उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत मेजर बिष्ट के माता-पिता ने कठिन दौर देखा है और राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।