धामी ने परिवहन क्षेत्र के लिए कोविड राहत पैकेज लागू किया

By भाषा | Updated: September 26, 2021 21:04 IST2021-09-26T21:04:42+5:302021-09-26T21:04:42+5:30

Dhami implemented covid relief package for the transport sector | धामी ने परिवहन क्षेत्र के लिए कोविड राहत पैकेज लागू किया

धामी ने परिवहन क्षेत्र के लिए कोविड राहत पैकेज लागू किया

देहरादून, 26 सितंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कोविड-19 से प्रभावित परिवहन क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के लिए आर्थिक राहत पैकेज शुरू किया।

पैकेज के तहत प्रदेश भर के 1,03,235 चालक, परिचालक और क्लीनरों को छह माह तक 2,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इस मौके पर धामी ने कहा कि कोविड के कारण सरकार की राजस्व प्राप्तियां सीमित हुई हैं लेकिन कोविड से प्रभावित हर वर्ग और हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुँचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के यात्रियों की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल के पूर्ण पालन के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने हाल में ही एविएशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती का बड़ा निर्णय लिया है जिससे राजस्व को नुकसान होगा लेकिन प्रदेश के लिए यह फायदेमंद होगा।

उन्होंने कहा कि इसे उड्डयन कंपनियां रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख करेंगी जिसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा।

प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन व्यावसायियों को आर्थिक पैकेज देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड काल के बाद आर्थिक गतिविधियों पर काफी प्रभाव पड़ा है और सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद परिवहन क्षेत्र के व्यवसायियों के हित में यह निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami implemented covid relief package for the transport sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे