धामी ने उत्तराखंड के सुदूर इलाकों के लिए एटीएम से लैस वित्तीय साक्षरता वैन को हरी झंडी दिखाई

By भाषा | Published: September 20, 2021 03:55 PM2021-09-20T15:55:46+5:302021-09-20T15:55:46+5:30

Dhami flags off ATM equipped Financial Literacy Van for remote areas of Uttarakhand | धामी ने उत्तराखंड के सुदूर इलाकों के लिए एटीएम से लैस वित्तीय साक्षरता वैन को हरी झंडी दिखाई

धामी ने उत्तराखंड के सुदूर इलाकों के लिए एटीएम से लैस वित्तीय साक्षरता वैन को हरी झंडी दिखाई

देहरादून, 20 सितंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों के लिए एटीएम से लैस पांच वित्तीय साक्षरता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से संबंधित, मोबाइल एटीएम वैन, जिन्हें नाबार्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है, दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में चलेंगे और स्थानीय लोगों को डिजिटल भुगतान जैसी नवीनतम बैंकिंग तकनीकों के बारे में शिक्षित करेंगे।

धामी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वित्तीय समावेशन पहल और डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि ये एटीएम के माध्यम से मौद्रिक लेनदेन में लोगों की मदद करने के अलावा, वे स्थानीय लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता फैलाने में भी मदद करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को सभी जिलों में शिविर लगाने और राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को ऋण वितरित करने के लिए कहा।

धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की नौवीं वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami flags off ATM equipped Financial Literacy Van for remote areas of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे