डीजीपी ने जम्मू कश्मीर में मादक द्रव्य के खिलाफ जंग तेज करने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 19:58 IST2021-06-26T19:58:11+5:302021-06-26T19:58:11+5:30

DGP calls for intensifying war against drugs in J&K | डीजीपी ने जम्मू कश्मीर में मादक द्रव्य के खिलाफ जंग तेज करने का आह्वान किया

डीजीपी ने जम्मू कश्मीर में मादक द्रव्य के खिलाफ जंग तेज करने का आह्वान किया

जम्मू, 26 जून पाकिस्तान स्थित मादक द्रव्य तस्करों के भारत में नशीले पदार्थ की खेप पहुंचाने के लिये रची जा रही साजिशों के बीच जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने शनिवार को अपने अधीनस्थों से कहा कि वे मादक द्रव्य तस्करों के खिलाफ जंग छेड़ दें और केंद्र शासित प्रदेश से इस खतरे का समूल नाश करें।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने विभिन्न रेंज के उप महानिरीक्षकों और जम्मू क्षेत्र के जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे मादक द्रव्य तस्करी के मामलों की जांच की खुद निगरानी करें जिससे मामलों के निस्तारण और दोषियों को सजा दिलवाने की दर बढ़ाई जा सके।

सीमा सुरक्षा बल ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए 24 जून को एक तस्कर को मार गिराया था और 27 किलो हेरोइन जब्त की थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 135 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसके एक दिन बाद ही कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा के निकट मादक पदार्थों की तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम किया गया। इस दौरान कुछ हथियार और गोलाबारूद के अलावा हेरोइन के छह पैकेट जब्त किये गए जिनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जम्मू क्षेत्र में अपराध और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस प्रमुख ने कहा, “मादक पदार्थों और इसके तस्करों के खिलाफ जंग तेज किये जाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGP calls for intensifying war against drugs in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे