एयर एंबुलेंस की खतरनाक लैंडिंग के बाद विमान संचालक का ऑडिट करेगा डीजीसीए

By भाषा | Published: May 7, 2021 08:43 PM2021-05-07T20:43:08+5:302021-05-07T20:43:08+5:30

DGCA to audit aircraft operator after dangerous landing of air ambulance | एयर एंबुलेंस की खतरनाक लैंडिंग के बाद विमान संचालक का ऑडिट करेगा डीजीसीए

एयर एंबुलेंस की खतरनाक लैंडिंग के बाद विमान संचालक का ऑडिट करेगा डीजीसीए

नयी दिल्ली, सात मई विमानन नियामक डीजीसीए जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का ऑडिट करेगा जिसका विमान एक पहिए के काम नहीं करने के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर खतरनाक तरीके से उतरा था। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

नागपुर हवाई अड्डे से मुंबई के लिए बृहस्पतिवार को उड़ान भरते वक्त एयर एंबुलेंस का एक चक्का खराब हो गया। उन्होंने बताया कि बाद में मुंबई हवाई अड्डे पर इसकी फोम कारपेट पर सुरक्षित तरीके से बेली लैंडिंग (विमान का चक्का खराब होने की स्थिति में आंतरिक यंत्रों का इस्तेमाल कर लैंडिंग) करायी गयी।

फोम कारपेट अग्निशामक का इस्तेमाल कर रनवे पर फोम का इस्तेमाल कर बनाया जाता है ताकि आपातकालीन लैंडिंग के वक्त विमान में आग नहीं लगे।

अधिकारियों ने कहा कि जेट सर्व एविएशन का पूर्ण ऑडिट किया जाएगा ताकि इस घटना के कारणों को समझा जा सके।

गुड़गांव की जेट सर्व एविएशन विमानों के देखरेख, मरम्मत और सर्विसिंग के अलावा चार्टर्ड विमान भी मुहैया कराती है।

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को घटना के बारे में ट्वीट किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGCA to audit aircraft operator after dangerous landing of air ambulance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे