VIDEO: 18 महीने में इंडिगो के 69 विमानों का इंजन फेल, हर बार अमेरिकी कंपनी PW के एयरक्राफ्ट में ही आई खराबी

By स्वाति सिंह | Published: March 13, 2018 04:41 PM2018-03-13T16:41:53+5:302018-03-13T18:13:57+5:30

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के A320 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

DGCA cancel 65 flights of IndiGo, GoAir after grounds planes with faulty engines | VIDEO: 18 महीने में इंडिगो के 69 विमानों का इंजन फेल, हर बार अमेरिकी कंपनी PW के एयरक्राफ्ट में ही आई खराबी

VIDEO: 18 महीने में इंडिगो के 69 विमानों का इंजन फेल, हर बार अमेरिकी कंपनी PW के एयरक्राफ्ट में ही आई खराबी

नई दिल्ली, 13 मार्च: इंजन में खराबी की वजह से मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन और गोएयर की 65 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। इसके साथ ही डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के A320 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला डीजीसीए ने ह्विटनी इंजन के होने वाले खराबी को ध्यान में रखकर लिया है। डीजीसीए ने जिन विमानों पर रोक लगाई है वे ए-320 नियो विमान बताए जा रहे हैं। इन विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन लगा हुआ है।



VIDEO: US-बांग्ला एयरलाइंस विमान क्रैश में 50 यात्रियों की जान गई, राहुल गांधी ने जताया शोक

डीजीसीए ने सोमवार को जारी किए बयान में बताया था कि सुरक्षा कारणों के चलते ऐसे सभी ए-320 नियो विमानों का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोका दिया गया है, जिनमें 450 से ज्यादा ईएसएन क्षमता वाले पीडब्ल्यू-1100 इंजन लगे हैं। इसके अलावा डीजीसीए ने इंडिगो और गोएयर के विमानों के परिचालन में रोक के साथ ही दोनों एयरलाइंस कंपनियों को कहा है कि अगर उनके स्टॉक में और भी पीडब्ल्यू-1100 इंजन हैं, तो किसी भी सूरत में उनका उपयोग नहीं किया जाए।

काठमांडु से पहले इन विमान हादसों ने दहला दिया था दुनिया को

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साल बीते 18 महीने में इंडिगो के 69 विमानों का इंजन फेल हो चुका है और खराबी वाले विमान सभी A320 नियो वर्जन के हैं। यह एयरबस द्वारा 2016 में भारत को डिलीवर हुआ था 

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया, "विमानों के PW1100 इंजन दोषपूर्ण हैं। दुनिया में ऐसे सिर्फ 43 इंजन ही इस्‍तेमाल हो रहे हैं, जिनमें से 19 भारत में हैं। ये सभी इंजन भारत में यात्री हवाई सुविधा देने वाली एयरलाइंस इंडिगो और गो एयर इस्‍तेमाल कर रही हैं, लेकिन सरकार जब तक इन इंजनों को तकनीकी जांच में सुरक्षित घोषित नहीं कर देती तब तक इनका इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता।"


न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक एयरलाइन ने मंगलवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा, "इंडिगो ने सुरक्षा के मद्देनजर डीजीसीए के निर्देश के बाद अपने कुछ उड़ानों का संचालन रद्द कर दिया है। हम यह समझते हैं कि इससे हमारे कुछ यात्रियों को परेशानी होगी, हमने उसी गंतव्य के लिए कई उड़ानों की व्यवस्था की है। हम सभी प्रभावित यात्रियों के लिए सक्रिय रूप से दूसरे उड़ानों की व्यवस्था कर रहे हैं।"

गोएयर के एक प्रवक्ता ने कहा, "गो एयर डीजीसीए के उस आदेश को मानने के लिए बाध्य है जिसमें पीडब्ल्यू जीटीएफ इंजन विमानों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वजह से हमें आठ केंद्रों पर कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इससे प्रभावित लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। लोगों को कम परेशानी हो, इसके लिए निशुल्क में टिकट रद्द करने, दोबारा बुकिंग करने की सुविधा दी गई है।"

Web Title: DGCA cancel 65 flights of IndiGo, GoAir after grounds planes with faulty engines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे