डीजीसीए ने स्पाइसजेट 737 मैक्स विमान की आपात लैंडिंग संबंधी मामले की जांच शुरू की
By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:37 IST2021-12-10T16:37:36+5:302021-12-10T16:37:36+5:30

डीजीसीए ने स्पाइसजेट 737 मैक्स विमान की आपात लैंडिंग संबंधी मामले की जांच शुरू की
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मुंबई हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को इंजन में तकनीकी खामी के बाद स्पाइसजेट के मैक्स विमान को आपात स्थिति में उतारने से संबंधित मामले की जांच शुक्रवार को शुरू कर दी।
डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि विमान की पंजीकरण संख्या वीटी-एमएक्सई है। डीजीसीए से मंजूरी मिलने तक यह विमान उड़ान नहीं भर सकेगा।
कुमार ने बताया कि इसके अलावा डीजीसीए ने एयरलाइन, विमान निर्माता बोइंग और इंजन निर्माता सीएफएम को जांच में शामिल होने व बृहस्पतिवार को इंजन में हुई खराबी के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है।
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को घटना के संबंध में जारी बयान में कहा था, ‘‘मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-467 उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के चलते वापस आ गई। विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा।’’
अदीस अबाबा के पास 2019 में ‘इथोपियन एयरलाइन्स’ के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी। उक्त हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी।
डीजीसीए ने बोइंग द्वारा आवश्यक सॉफ्टवेयर सुधार किये जाने के बाद इस साल 26 अगस्त को वाणिज्यिक उड़ानों के लिये मैक्स विमानों के संचालन पर से प्रतिबंध हटा दिया था। स्पाइसजेट ने पिछले महीने वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपने मैक्स विमानों का संचालन फिर से शुरू किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।