राम मंदिर बनवाने की कसम खाने वाले IPS करना चाहते हैं बीजेपी का प्रचार,सीएम योगी से की ये खास मांग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 28, 2018 08:58 AM2018-08-28T08:58:51+5:302018-08-28T09:32:44+5:30

सूर्य प्रकाश शुक्ला ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

Dg homegard surya kumar shukla write letter to yogi adityanath | राम मंदिर बनवाने की कसम खाने वाले IPS करना चाहते हैं बीजेपी का प्रचार,सीएम योगी से की ये खास मांग

फाइल फोटो

लखनऊ, 28 अगस्त:उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड सूर्य प्रकाश शुक्ला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सूर्य प्रकाश शुक्ला ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने खत लिखकर योगी से कहा है कि वह 2019 के चुनाव में बीजेपी के साथ प्रचार प्रसार करना चाहते हैं।

उन्होंने इससे पहले हाल ही में एक कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण के लिए शपथ ली थी। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे ऐसे में अब एक बार फिर से वह बीजेपी में शामिल होने की बात कह कर चर्चा में आए हैं।

सूर्य कुमार शुक्ला ने योगी के खत लिखकर कहा है कि अभी राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड और प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद खाली हैं, अगर आप चाहें तो इनपर उनकी नियुक्ति कर सकते हैं। मैं अपने रिटायरमेंट के बाद पार्टी में शामिल होना चाहता हूं। 

गौरबतल है कि सूर्य कुमार शुक्ला 31 अगस्त को ही रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में रिटायरमेंट से ठीक पहले उन्होंने ये खत लिखा है। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम से कहा है कि रिटायरमेंट के बाद कोई और अहम जिम्मेदारी दें।जिसके बाद उन्होंने 4 विभागों का उल्लेख भी किया है जो वह चाहते हैं।

 

साथ ही न्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह रिटायरमेंट के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। 28 जनवरी 2018 को लखनऊ में आयोजित एक सेमिनार में सूर्य कुमार शुक्ला ने राम मंदिर निर्माण के लिए शपथ ली थी। जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में हैं।

Web Title: Dg homegard surya kumar shukla write letter to yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे