सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कश्मीर घाटी का दौरा किया

By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:33 IST2021-06-19T21:33:48+5:302021-06-19T21:33:48+5:30

DG CRPF visits Kashmir Valley | सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कश्मीर घाटी का दौरा किया

सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कश्मीर घाटी का दौरा किया

नयी दिल्ली, 19 जून केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने शनिवार को कश्मीर घाटी का दौरा किया और क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने संबंधी कर्तव्यों को पूरा करने के लिए तैनात अर्धसैनिक बल के अभियानों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिंह ने सबसे पहले पहलगाम में तैनात 116वीं बटालियन के शिविर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कश्मीर में तैनात बल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और ‘सैनिक सम्मेलन’ के दौरान सैनिकों को संबोधित भी किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘महानिदेशक (डीजी) ने सैनिकों को सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया जो बल की दक्षता में वृद्धि करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां उनके साथ भोजन भी किया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद महानिदेशक ने अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के दक्षिण कश्मीर ऑपरेशन रेंज का दौरा किया और राजमार्ग सुरक्षा की समीक्षा की। बल जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ हिस्से की सुरक्षा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DG CRPF visits Kashmir Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे