कतर्नियाघाट के डीएफओ की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

By भाषा | Published: April 16, 2021 12:33 PM2021-04-16T12:33:38+5:302021-04-16T12:33:38+5:30

DFO of Katarniaghat dies due to corona virus infection | कतर्नियाघाट के डीएफओ की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

कतर्नियाघाट के डीएफओ की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

बहराइच (उप्र,) 16 अप्रैल बहराइच ज़िले में कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के प्रभागीय वन अधिकारी यशवंत सिंह (करीब 56 साल) की बृहस्पतिवार की शाम लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

बहराइच वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छह माह पूर्व यशवंत सिंह ने प्रभारी डीएफओ का कार्यभार संभाला था।

सिंह ने बताया कि बीती दो अप्रैल को उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की शाम मृत्यु हो गयी।

उनके मुताबिक, अस्पताल में भर्ती सिंह ने बृहस्पतिवार को ही व्हाट्सऐप पर अपने मित्रों को संदेश भेजकर अपनी मृत्यु की आशंका जताते हुए लिखा था "लगभग 55.5 साल की जिन्दगी माँ धरती की गोद में पूरी कर अन्तिम प्रयाण पर जा रहा हूँ। कोविड के प्रति लापरवाह न रहें। मेरा आशीर्वाद सभी के साथ रहेगा। यशवन्त।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DFO of Katarniaghat dies due to corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे