पीएम मोदी के सोशल मीडिया को 'छोड़ने' पर देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता का ट्वीट, कही ये बात

By भाषा | Published: March 3, 2020 05:47 AM2020-03-03T05:47:14+5:302020-03-03T05:47:14+5:30

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।" 

Devendra Fadnavis' wife Amrita's tweet on PM Modi's social media quitting | पीएम मोदी के सोशल मीडिया को 'छोड़ने' पर देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता का ट्वीट, कही ये बात

पीएम मोदी के सोशल मीडिया को 'छोड़ने' पर देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता का ट्वीट, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार के बारे में ट्वीट किये जाने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने कहा कि वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करेंगी।

अमृता ने ट्वीट किया,‘‘कभी कभी छोटे निर्णय हमारा जीवन बदल देते हैं मैं अपने नेता के बताए रास्ते का अनुसरण करूंगी।’’ पूर्व में अपने ट्वीट को ले कर अमृता कई बार विवादों में घिर चुकी हैं। हाल ही में अमृता ने शिव सेना नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को ‘‘कीड़ा’’ बताया था।

इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ''इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।" 

जानें कितने हैं पीएम मोदी के फॉलोवर्स

प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते है। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं। मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं। 

Web Title: Devendra Fadnavis' wife Amrita's tweet on PM Modi's social media quitting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे