देवेंद्र फड़नवीस का इस्तीफा, आज शाम 5 बजे शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस चुनेगी विधायक दल का नेता

By रामदीप मिश्रा | Published: November 26, 2019 04:04 PM2019-11-26T16:04:19+5:302019-11-26T16:04:19+5:30

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।

Devendra Fadnavis resigns, Shiv Sena-NCP and Congress will elect Legislature Party at 5 pm today | देवेंद्र फड़नवीस का इस्तीफा, आज शाम 5 बजे शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस चुनेगी विधायक दल का नेता

File Photo

Highlightsमहाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बनी सरकार अपना बहुमत साबित करने में विफल हो रही है। देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बनी सरकार अपना बहुमत साबित करने में विफल हो रही है। इसकी जानकारी देवेंद्र फड़नवीस ने दे दी है। वहीं, उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बागी हुए नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीपा दे दिया। इस बीच आज शाम पांच बजे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने विधायक दल का नेता चुनेगी। 

उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं। फड़नवीस ने कहा कि जो तय नहीं हुआ था वो हमारे सर पर लादा गया। हम किसी के साथ ही जा सकते हैं। हमने तय किया किया जो चुनाव से पहले तय नहीं हुआ वो हम नहीं करेंगे। शिवसेना ने हमसे चर्चा करने के बजाए एनसीपी कांग्रेस के पास गए। हमारे पास बहुमत नहीं है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शक्ति परीक्षण करवाने के लिए आदेश दिया। शीर्ष अदालत के आदेश का शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने स्वागत किया और कहा कि सच्चाई की जीत होगी और बीजेपी पराजित होगी। 

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा गया। इससे पहले ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। 

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Web Title: Devendra Fadnavis resigns, Shiv Sena-NCP and Congress will elect Legislature Party at 5 pm today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे