सीएम पद से इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने कहा- दिल्ली में बैठे देवेंद्र फड़नवीस के मास्टरों के चेहरे पर है ये तमाचा

By रामदीप मिश्रा | Published: November 26, 2019 04:45 PM2019-11-26T16:45:11+5:302019-11-26T16:45:11+5:30

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।

Devendra Fadnavis and Ajit Pawar resign: This is a slap on faces of Fadnavis masters sitting in Delhi says KC Venugopal | सीएम पद से इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने कहा- दिल्ली में बैठे देवेंद्र फड़नवीस के मास्टरों के चेहरे पर है ये तमाचा

File Photo

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर करारा हमला बोला है। कांग्रेस ने इसको संवैधानिक लोकतंत्र की जीत बताया है। केसी वेणुगोपाल ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार के इस्तीफे पर कहा है कि यह बीजेपी आलाकमान के चेहरे पर तमाचा है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने देवेंद्र फड़नवीस के इस्तीफे को लेकर कहा है कि यह संवैधानिक लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने सोचा था कि हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए वे सरकार बना सकते हैं। यह न केवल देवेंद्र फड़नवीस की विफलता है, बल्कि दिल्ली में बैठे उनके मास्टरों के चेहरे पर एक तमाचा भी है।

उन्होंने कहा कि आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) दल एक संयुक्त बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।


इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि जो तय नहीं हुआ था वो हमारे सर पर लादा गया। हम किसी के साथ ही जा सकते हैं। हमने तय किया किया जो चुनाव से पहले तय नहीं हुआ वो हम नहीं करेंगे। शिवसेना ने हमसे चर्चा करने के बजाए एनसीपी कांग्रेस के पास गए। हमारे पास बहुमत नहीं है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शक्ति परीक्षण करवाने के लिए आदेश दिया। शीर्ष अदालत के आदेश का शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने स्वागत किया और कहा कि सच्चाई की जीत होगी और बीजेपी पराजित होगी। 

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Web Title: Devendra Fadnavis and Ajit Pawar resign: This is a slap on faces of Fadnavis masters sitting in Delhi says KC Venugopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे