गुजरात में पिछले पांच साल में 10 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्य संपन्न हुए : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:16 IST2021-08-08T17:16:48+5:302021-08-08T17:16:48+5:30

Development works worth Rs 10 lakh crore completed in Gujarat in last five years: Chief Minister | गुजरात में पिछले पांच साल में 10 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्य संपन्न हुए : मुख्यमंत्री

गुजरात में पिछले पांच साल में 10 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्य संपन्न हुए : मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, आठ अगस्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं के कार्य पूरे किए हैं।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इसलिए हासिल हो पाई क्योंकि सरकार पारदर्शिता और निर्णय लेने की क्षमता को लेकर प्रतिबद्ध थी।

मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यालय में अपने पांच साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी निगरानी में करीब 1,800 दिनों में 1,700 से 1,800 निर्णय लिए हैं।

रूपाणी सात अगस्त, 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बने थे और 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद वह इस पद पर बने रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज, हमारा बजट 2.25 लाख करोड़ रुपये का है। पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्य किए हैं। यहां तक कि आज भी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (विभिन्न आयामों की जानकारी) के अनुसार गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये की लागत वाले कार्य जारी हैं और साल दर साल यह बढ़ ही रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस जब राज्य में सत्ता में थी तो सालाना बजट 8,000 करोड़ से 9,000 करोड़ रुपये का हुआ करता था तथा आधारशिला रखी जा चुकी परियोजनाएं भी दशकों तक अधर में लटकी रहती थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Development works worth Rs 10 lakh crore completed in Gujarat in last five years: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे