कोविड-19 से निपटने के लिए वैश्विक रणनीति बनायी जाए: एनएचआरसी प्रमुख

By भाषा | Updated: July 1, 2021 01:09 IST2021-07-01T01:09:06+5:302021-07-01T01:09:06+5:30

Develop a global strategy to deal with Kovid-19: NHRC chief | कोविड-19 से निपटने के लिए वैश्विक रणनीति बनायी जाए: एनएचआरसी प्रमुख

कोविड-19 से निपटने के लिए वैश्विक रणनीति बनायी जाए: एनएचआरसी प्रमुख

नयी दिल्ली, 30 जून राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है। आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के वैश्विक गठबंधन (जीएएनएचआरआई) के एक कार्यक्रम के दौरान एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण के. मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस महामारी के दौरान एनएचआरसी के समक्ष उभरी चुनौतियों एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।''

इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। आयोग जीएएनएचआरआई का सक्रिय सदस्य है और इसकी गतिविधियों में नियमित तौर पर भाग लेता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Develop a global strategy to deal with Kovid-19: NHRC chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे