केदारनाथ के कायाकल्प के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के ‘समर्पण’ की देवगौड़ा ने सराहना की

By भाषा | Published: November 6, 2021 07:41 PM2021-11-06T19:41:37+5:302021-11-06T19:41:37+5:30

Deve Gowda appreciates PM Modi's 'dedication' towards the transformation of Kedarnath | केदारनाथ के कायाकल्प के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के ‘समर्पण’ की देवगौड़ा ने सराहना की

केदारनाथ के कायाकल्प के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के ‘समर्पण’ की देवगौड़ा ने सराहना की

बेंगलुरु, छह नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने केदारनाथ पवित्र स्थल के कायाकल्प के प्रति ‘समर्पण’ और आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

देवगौड़ा ने कहा कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का कर्नाटक से संबंध होने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उसे मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगिराज ने बनाया है और उसके निर्माण में जिस पत्थर का प्रयोग किया गया वह मैसूरु जिले के एच डी कोटे से निकला गया है। जनता दल (एस) के 88 वर्षीय अध्यक्ष ने शीघ्र ही केदारनाथ जाकर आदि शंकराचार्य की प्रतिमा देखने की इच्छा जताई।

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में देवगौड़ा ने कहा, “केदारनाथ में पांच नवंबर को आपके द्वारा काले पत्थर से बनी श्री आदि शंकराचार्य की जिस प्रतिमा का अनावरण किया गया उससे मैं भावुक हो गया। पवित्र स्थल का कायाकल्प करने में आपने जो समर्पण दिखाया उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।”

जनता दल (एस) अध्यक्ष ने कहा कि वह श्री श्रृंगेरी शारदा पीठ के अनुयायी हैं जो कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में स्थित है और आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठों में से एक है। देवगौड़ा ने कहा कि श्रृंगेरी सदियों से कई शासकों को आध्यात्मिक परामर्श देता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deve Gowda appreciates PM Modi's 'dedication' towards the transformation of Kedarnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे