‘देवदास’ की टीम ने फिल्म की 19वीं वर्षगांठ मनाई, दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:27 IST2021-07-12T17:27:38+5:302021-07-12T17:27:38+5:30

'Devdas' team celebrates film's 19th anniversary, pays tribute to Dilip Kumar | ‘देवदास’ की टीम ने फिल्म की 19वीं वर्षगांठ मनाई, दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

‘देवदास’ की टीम ने फिल्म की 19वीं वर्षगांठ मनाई, दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

मुंबई, 12 जुलाई फिल्मकार संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने सोमवार को ‘देवदास’ की 19वीं वर्षगांठ मनाई और 1955 में बनी इसी नाम की फिल्म में शानदार अभिनय करने वाले दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी।

शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्मकार बिमल रॉय की फिल्म ‘देवदास’ में दिलीप कुमार और भंसाली के निर्देशन में 2002 में बनी फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘भंसाली प्रोडक्शंस’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुमार की ‘देवदास’ और शाहरुख की ‘देवदास’ के पोस्टर साझे किए गए।

ट्वीट में लिखा गया, ‘‘19 साल पहले इस प्रेम गाथा ने हमारे दिल में जगह बनाई और इसके रुहानी संगीत के साथ यह अब भी हमारे दिलों में बरकरार है। हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं। देवदास की तरह आप भी अमर रहेंगे।’’

दिलीप कुमार की ‘देवदास’ में वैजयंती माला ने चंद्रमुखी और सुचित्रा सेन ने पार्वती/पारो का किरदार निभाया था। शाहरुख अभिनीत देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो और माधुरी ने चंद्रमुखी के किरदार को पर्दे पर जिया था।

माधुरी ने कहा, ‘‘देवदास के सेट की कुछ शानदार और अच्छी यादें ताजा हो गईं। यह 19 साल बीतने के बाद भी अभी की बात लगती है। इन्हें साझा करने के लिए संजय का शुक्रिया। ये हमेशा मेरे दिल में जीवित रहेंगी। हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं। देवदास की तरह आप हमेशा अमर रहेंगे।’’

‘देवदास’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली गायिका श्रेया घोषाल ने कहा, ‘‘यह अब भी मेरी यादों में जीवंत है। संगीत बनाने के जादुई वर्ष। मैं 16 साल की बच्ची पर विश्वास करने के लिए संजय लीला भंसाली जी की हमेशा आभारी रहूंगी। मैं अपने माता-पिता की बहुत आभारी हूं, जो दिन-रात मेरे साथ रहे और मैं जो आज हूं, उन्हीं की बदौलत हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Devdas' team celebrates film's 19th anniversary, pays tribute to Dilip Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे