WB: मिड डे मील में नमक के बदले डिटर्जेंट पाउडर का हुआ इस्तेमाल, कई बच्चे हुए गंभीर रूप से बीमार

By आजाद खान | Published: September 3, 2022 05:57 PM2022-09-03T17:57:29+5:302022-09-03T20:42:21+5:30

बताया जा रहा है कि स्कूल के मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चे बीमार पड़ गए थे। कुछ ने पेट में दर्द की शिकायत की थी तो कुछ को उल्टियां हो रही थी।

Detergent powder used instead of salt in mid day meal many children became seriously ill in dinajpur west bengal | WB: मिड डे मील में नमक के बदले डिटर्जेंट पाउडर का हुआ इस्तेमाल, कई बच्चे हुए गंभीर रूप से बीमार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमिड डे मील के लिए नमक की जगह कपड़े धोने के डिटर्जेंट पाउडर को इस्तेमाल किया गया है। इस कारण स्कूल के कई बच्चे बीमार पड़ गए है जिनका इलाके के अस्पताल में इलाज भी हुआ है। मामले में कार्रवाई करते हुए रसोइए को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में मिड डे मील में नमक की जगह कपड़े धोने के डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर खाना पकाने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ तब हुआ जब बच्चें मील खाने के बाद बीमार पड़ने लगे। 

बीमार बच्चों को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि इनसे खाने में नमक की जगह डिटर्जेंट पाउडर या साबुन मिलाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही इसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना उत्तर दिनाजपुर के इटहार प्रखंड के कपाशिया इलाके में घटी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लिहिमपुर प्राथमिक विद्यालय में परोसा गया मिड डे मील को तैयार करने में नमक की जगह डिटर्जेंट पाउडर या साबुन का इस्तेमाल हुआ है। इस खाने को खाने के बाद स्कूल के कई छात्र बीमार पड़ गए और उनके पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। 

ऐसे में उन्हें इटहार ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां इसकी जांच हुई और पता चला की उनके खाने में नमक के बजाय डिटर्जेंट पाउडर या साबुन का इस्तेमाल हुआ है। इस बात की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिवार वालों ने स्कूल में जाकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और मामले में जांच की मांग की। 

रसोइए को दिया गया कारण बताओ नोटिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही इटहार के बीडीओ अमित विश्वास ने मामले की जांच के आदेश दे दिए और संबंधित रसोइए को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि वे इस मामले के जांच करवाएंगे और जांच के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

Web Title: Detergent powder used instead of salt in mid day meal many children became seriously ill in dinajpur west bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे