कोई राजनीतिक, पारिवारिक या जाति आधारित पृष्ठभूमि न होने के बावजूद जनता की सेवा का सौभाग्य मिला: मोदी

By भाषा | Published: October 15, 2021 01:30 PM2021-10-15T13:30:45+5:302021-10-15T13:30:45+5:30

Despite having no political, family or caste background, got the privilege of serving the public: Modi | कोई राजनीतिक, पारिवारिक या जाति आधारित पृष्ठभूमि न होने के बावजूद जनता की सेवा का सौभाग्य मिला: मोदी

कोई राजनीतिक, पारिवारिक या जाति आधारित पृष्ठभूमि न होने के बावजूद जनता की सेवा का सौभाग्य मिला: मोदी

सूरत, 15 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सामान्य पृष्ठभूमि से होने और कोई परिवारवादी या जातिवादी राजनीति का आधार न होने के बावजूद लोगों ने उन्हें पहले गुजरात में और फिर राष्ट्रीय स्तर पर सेवा करने का सौभाग्य दिया।

वह यहां लड़कों के एक हॉस्टल की आधारशिला रखने के बाद वर्चुअल रूप से संबोधन कर रहे थे।

मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी के आशीर्वाद से मुझ जैसे अत्यंत सामान्य व्यक्ति को, जिसकी कोई पारिवारिक या राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, जिसके पास जातिवादी राजनीति का कोई आधार नहीं था, ऐसे में आपने मुझे अपना आशीर्वाद देकर गुजरात की सेवा का मौका 2001 में दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके आशीर्वाद की ताकत इतनी बड़ी है कि आज 20 वर्ष से अधिक समय हो गया, फिर भी अखंड रूप से पहले गुजरात और आज पूरे देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला है।’’

प्रधानमंत्री ने लोगों से भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने कहा था कि हमें जातियों और धार्मिक विश्वास को अपने लिए बाधा नहीं बनने देना चाहिए। हम सभी भारत के बेटे और बेटियां हैं तथा हम सभी को अपने देश से प्रेम करना चाहिए। हमें एक-दूसरे से भी प्रेम करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite having no political, family or caste background, got the privilege of serving the public: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे