'ड्राई स्टेट' होने के बावजूद बिहार में जहरीली शराब से मौत जारी, मुजफ्फरपुर में आठ की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: October 30, 2021 21:03 IST2021-10-30T20:49:28+5:302021-10-30T21:03:14+5:30

बिहार 'ड्राई स्टेट' होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से लोगों की हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.इससे मुजफ्फरपुर जिले में हुई आठ लोगों की मौत हो गई ।

Despite being a 'dry state', people are dying due to drinking spurious liquor in Bihar, eight died in Muzaffarpur district | 'ड्राई स्टेट' होने के बावजूद बिहार में जहरीली शराब से मौत जारी, मुजफ्फरपुर में आठ की मौत

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबिहार 'ड्राई स्टेट' के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले में 8 लोगों की मौत जिला प्रशासन से लेकर वर्दीधारियों तक सबमें हड़कंप मच गया पुलिस ने छह मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया

पटना : बिहार 'ड्राई स्टेट' होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से लोगों की हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों सीवान और मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से मुजफ्फरपुर जिले  में अबतक आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोगों की स्थिती गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन से लेकर वर्दीधारियों के बीच हडकंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के रूपौली, सिउड़ी और विशंभरपुर गांव में हुई है. पुलिस ने छह मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जबकि दो शवों का पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजन दाह-संस्कार कर चुके थे. मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंतकांत, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे. इनके साथ आरएफएसएल की टीम, सीआईडी, विशेष शाखा, उत्पाद विभाग की टीम भी उस गांव में पहुंचकर छानबीन की.

बताया जा रहा है कि इस मामले में दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. सरैया थानाध्यक्ष और प्रभारी थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जांच के दौरान अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों से जानकारी ली है. मृतकों के घर की तलाशी ली गई है. इस दौरान गांव से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें, रैपर, पंचिंग मशीन आदि जब्त की है. रूपौली और आसपास के इलाके से वार्ड सदस्य समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरैया थाने पर सभी से पूछताछ की जा रही है. दो मकान को भी पुलिस ने सील किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने एक मृतक विपुल शाही के घर के पीछे से भी कई खाली बोतलें बरामद की हैं.एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में प्रतिबंधित वस्तु पीने से लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने तीन लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है. मामले में वार्ड सदस्य को गिराफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले रूपौली गांव में स्थानीय नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य अमित कुमार बिट्टू की जीत की खुशी में शराब पार्टी हुई थी. इसमें डेढ दर्जन लोग शामिल हुए थे. देर रात ही मुन्ना सिंह, अवनीश कुमार सिंह और विपुल शाही की तबीयत बिगड गई. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुवार को उनको लेकर मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मुन्ना सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अवनीश और विपुल को भर्ती कर लिया. वहां देर रात अवनीश की भी मौत हो गई और आज शनिवार को भी दो और लोगों की मौत हो गई. इसतरह से कुल आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य की स्थिती गंभीर बताई जा रही है.

Web Title: Despite being a 'dry state', people are dying due to drinking spurious liquor in Bihar, eight died in Muzaffarpur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे