जहरीली शराब कांड का वांछित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 24, 2021 12:19 IST2021-03-24T12:19:20+5:302021-03-24T12:19:20+5:30

Desired main accused of poisonous liquor case arrested | जहरीली शराब कांड का वांछित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जहरीली शराब कांड का वांछित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (उप्र) 24 मार्च जिले के संग्रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मनोहर पुर रामपुर डाबी में जहरीली शाराब पीने से चार लोंगों की मौत के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर दस पेटी अवैध देशी शराब तथा रसायन बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 14 और 15 मार्च को मनोहर पुर रामपुर डाबी गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी। मुन्नालाल के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। उसे मंगलवार शाम क्षेत्र के विजय सिंह इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर दस पेटी अवैध देशी शराब तथा दो लीटर ओपी रसायन बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के बब्लू यादव से अवैध शराब और रसायन लेकर बेचता है। कुछ दिन पहले उसने बाबूलाल पटेल को शराब बेची थी और यही शराब बाबूलाल पटेल ने कुछ लोगों को बेची थी, जिनमें से कुछ लोगों की उसे पीने से मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Desired main accused of poisonous liquor case arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे