देशमुख को लगता कि ईडी की जांच उचित नहीं, इसलिये तफ्तीश में शामिल नहीं हो रहे: वकील

By भाषा | Published: July 14, 2021 06:11 PM2021-07-14T18:11:21+5:302021-07-14T18:11:21+5:30

Deshmukh feels that ED's investigation is not proper, hence not joining the investigation: Lawyer | देशमुख को लगता कि ईडी की जांच उचित नहीं, इसलिये तफ्तीश में शामिल नहीं हो रहे: वकील

देशमुख को लगता कि ईडी की जांच उचित नहीं, इसलिये तफ्तीश में शामिल नहीं हो रहे: वकील

मुंबई, 14 जुलाई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को लगता है कि कथित धनशोधन मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच उचित नहीं है और इसलिए वह तफ्तीश में शामिल नहीं हो रहे ।

देशमुख के वकील कमलेश घुमरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ईडी की जांच वास्तविक जांच के बजाय ''उत्पीड़न'' की तरह ज्यादा दिखती है।

ईडी ने इससे पहले देशमुख को कई समन जारी कर बयान दर्ज करने को कहा था। हालांकि, राकांपा नेता देशमुख (72) ने कोविड-19 को लेकर ''संवेदनशील'' होने का हवाला देते हुए पेशी से इनकार कर दिया था। इसके बजाय उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की पेशकश की है। देशमुख ने मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचाव की अपील करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

इस साल की शुरुआत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की शिकायत पर सीबीआई और ईडी ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था। सिंह ने अपनी शिकायत में देशमुख पर कम से कम 100 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

वकील घुमरे ने कहा, ''देशमुख को लगता है कि यह जांच उचित नहीं है, इसलिए वह जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं..जांच एजेंसी जो भी दस्तावेज चाहती है, उसे कम से कम हमें बताना तो चाहिए।''

हालांकि उन्होंने कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म और अन्य तरीकों के जरिये देशमुख को सीधे पूछताछ के लिए कहा जा रहा है।

घुमरे ने आरोप लगाया, ''ईडी की जांच वास्तविक जांच नहीं बल्कि उत्पीड़न की तरह लग रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deshmukh feels that ED's investigation is not proper, hence not joining the investigation: Lawyer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे